top of page
IMG_20210306_125424.JPG

क्या है गार्गी खज़ाना  :

  • गार्गी मंच संचालन और बैठकों में सहयोग के लिए ढेर सारी सामग्री, गतिविधियाँ, फिल्में- अन्य वीडियो, फोटो स्टोरी, चित्र, गीत- कविता और भी बहुत कुछ आपके लिए संजोया गया है. ये सभी सामग्री आपको पेनड्राइव के माध्यम से प्रदान की जायेगी, इसी के साथ उक्त सभी सामग्री इन्टरनेट पर भी सत्र-वार उपलब्ध रहेगी. आप इसे एक बार डाउनलोड करने के बाद चाहे जब उपयोग कर सकेंगे. आप इस सामग्री को चाहे जितनी बार डाउनलोड भी कर सकते हैं.   

  • साथ ही सत्रों के संचालन में उपयोग आने वाली अन्य सामग्री जैसे चार्ट पेपर, कागज़, रंग, स्केच रंग आदि के लिए भी आपको “गार्गी किट” उपलब्ध करवाया जायेगा.

  • इस किताब में लिखे गए गीत, कवितायेँ आदि भी इन्टरनेट पर उपलब्ध है. इसे इन्टरनेट पर अपने स्मार्टफोन से देखने के लिए बार कोड दिए गए हैं. आप इन्हें स्केन करके गीत- कविता देख सुन सकते हैं. इस से आपको धुन पकड़ने में आसानी रहेगी.

  • प्रत्येक सत्र के मूल्यांकन के लिए मूल्यांकन शीट भी उपलब्ध रहेगी. आप इसका उपयोग डाउनलोड करके अथवा ऑनलाइन, दोनों ही स्थितियों में कर सकेंगे.

  • समुदाय के बीच “कर के देखें” गतिविधियों में सहयोग के लिए भी ढेर सारी सामग्री गार्गी खजाने में उपलब्ध रहेगी.

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर

  • Twitter
  • Instagram
  • Facebook

© 2020 Jatan Sansthan

bottom of page